Ticker

6/recent/ticker-posts

Tigri Ganga Mela 2023 :- 27 नवंबर प्रमुख गंगा स्नान की जोर शोर से चल रही है तैयारियां

Tigri Ganga Mela 2023 :- 27 नवंबर प्रमुख गंगा स्नान की जोर शोर से चल रही है तैयारियां

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में तिगरी धाम में गंगा स्नान की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, तिगरी धाम गंगा मेला उत्तरी भारत का ऐतिहासिक मेला है| हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को यह ऐतिहासिक मेला लगता है | हर वर्ष यहां पर लगभग 10 से 15 लाख श्रद्धालु अपना घर छोड़कर 4 से 5 दिन तक तिगरी धाम गंगा मेले में अपना डेरा लगाकर रहते हैं|

अमरोहा के तिगरी धाम में गंगा मेले की तैयारी शुरू हो गई हैं और अधिकारी लोग अपनी तरफ से अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं |अबकी बार पक्के घाटों का निर्माण किया जा रहा है और सदर गेट की भी प्रक्रिया चल रही है| 

जिला प्रशासन अबकी बार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं की गंगा धाम तिगरी मेले में सुरक्षा को लेकर और स्वच्छता को लेकर थोड़ा ज्यादा ध्यान दिया जाए | ताकि आने वाले 10 से 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े और स्वच्छ भारत मिशन जो हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लेकर चल रहे हैं उसको लेकर गंगा धाम तिगरी मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | कोशिश की जा रही है की गंगा धाम तिगरी मेले को हर बार पहले से ज्यादा स्वच्छ किया जाए | 

तिगरी धाम गंगा मेले में 10 से 15 लाख श्रद्धालु आते हैं

गंगा धाम तिगरी मेले की तैयारी प्रगति पर है और हर वर्ष गंगा धाम तिगरी मेले में 10 से 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां पर आते हैं और हर वर्ष 4 से 5 दिन तक यहीं पर डेरा डालकर रहते हैं | और मेले का भरपूर आनंद लेते हैं | 

गंगा मेले का इतिहास

तिगरी मेले की शुरुआत त्रेता युग में हुई थी कहा जाता है कि श्रवण कुमार अपने नेत्रहीन माता-पिता को तीर्थ करवाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के नाग के कुएं पर रुके थे और उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी | कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करके हुए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए थे तभी से इस मेले की शुरुआत हुई है और यहां पर लोग 5 से 6 दिन तंबू लगाकर रहते हैं तभी से | और कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध में मरने वाले अपने सगे संबंधियों को पांडवों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान किया था |


Q.1. गंगा मेला कितनी तारीख को है?

Ans. गंगा मेला 27 नवंबर 2023 को है और कुछ ज्योतिषीयों का कहना है की गंगा मेला 26 नवंबर को भी हो सकता है | 

Q.2. 2023 में गंगा मेला कब है?

Ans. 2023 में गंगा मेला 27 नवंबर 2023 को है और हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को गंगा मेले का पर्व मनाया जाता है| 

Q.3. हम गंगा स्नान क्यों मनाते हैं? 

Ans. आज यानी 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है और आज के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है |हिंदू धर्म में इसकी बहुत मान्यता है। कहा जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने अपना पहला अवतार लिया था। वह मत्स्य यानी मछली के रूप में प्रकट हुए।

इसे त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा ठीक 180 डिग्री का होता है। इस दिन चंद्रमा से निकलने वाली किरणें बहुत सकारात्मक होती हैं और ये किरणें सीधे मस्तिष्क पर प्रभाव डालती हैं। चंद्रमा पृथ्वी के सबसे निकट है इसलिए इन किरणों का प्रभाव पृथ्वी पर सबसे अधिक पड़ता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ